
ललितपुर -ललितपुर पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (एलपीजीसीएल) को मुंबई में आयोजित 19वें अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सम्मेलन के दौरान “गोल्डन पीकॉक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व- 2024 पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
इस आशय जानकारी देते हुए कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुरस्कार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति यू.यू. ललित, लोकसभा सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर नाथ द्वारा कॉर्पोरेट जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। गोल्डन पीकॉक एक्सीलेंस मॉडल की समग्र आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एलपीजीसीएल को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व-2024 के लिए गोल्डन पीकॉक का विजेता घोषित किया गया।
विजेताओं का चयन उच्च स्तरीय गुणवत्ता मानकों को परिपूर्ण करने वाली आर्गेनाइजेशन को तीन स्तरीय मूल्याङ्कन प्रक्रिया सफ़लतपूर्वक पूरी करने के पश्चात एक बेहद अनुभवी एवं विशेषज्ञता प्राप्त जूरी द्वारा किया गया I
एलपीजीसीएल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कॉर्पोरेट प्रशासन और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) प्रथाओं में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पहल करने और नए मानक और बेंचमार्क स्थापित करने के लिए दिया गया है। गोल्डन पीकॉक अवार्ड उन संगठनों में सर्वश्रेष्ठ को मान्यता देता है, जिन्होंने अपने परिचालन और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में जोखिम प्रबंधन रणनीतियों और स्थिरता प्रथाओं को महत्वपूर्ण रूप से शामिल किया है, जिससे कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ अनुभवी हो । एलपीजीसीएल को यह सम्मान पॉवर (जनरेशन) श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किया गया I
सम्मेलन के दौरान एलपीजीसीएल को सीएसआर (बजाज फाउंडेशन) के माध्यम से समग्र और सतत सामुदायिक विकास की दिशा में किए गए प्रयासों एवं परिणामों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया।
एलपीजीसीएल की और से यह सम्मान पी. के. सिंह, असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट(इ एच एस एवं सस्टेनेबिलिटी ) एवं राजेन्द्र सिंह खतेड़िया, रीजनल प्रोग्राम मैनेजर (सीएसआर) ने कॉर्पोरेट जगत एवं प्रशासनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रहण किया I