October 25, 2024
Lord Shri Ram is the conductor of Sanatan culture

Lord Shri Ram is the conductor of Sanatan culture

सनातन संस्कृति के संवाहक हैं भगवान श्रीराम : राजेश राठौर
– श्री बजरंग रामलीला समिति कुंवरपुरा के तत्वाधान में रामलीला का शुभारंभ
कोंच। तहसील के ग्राम कुंवरपुरा में श्री बजरंग रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है जिसका शुभारंभ समाजसेवी राजेश राठौर छोटू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने पूजन अर्चन करने के बाद फीता काट कर रामलीला का शुभारंभ किया और कहा, भगवान राम सनातन संस्कृति के संवाहक हैं और समूचे विश्व को उन्होंने मानवता का पाठ पढ़ाया। रामलीला के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है कि लोग रामलीला के माध्यम से भगवान राम के चरित्र को जानें और उनसे कुछ सीख लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संजीव पटेल,  उपाध्यक्ष शानू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, रामलला पटेल, रामप्रकाश पटेल, सोनू पटसारिया, संतोष कुशवाहा, हरगोविंद गोस्वामी, मनोज कुशवाहा, पुष्पेंद्र पाल, नीतीश पटेल, सोम पटेल कुसमरिया, संदीप यादव, बीडीसी भानुप्रताप, लखन कुशवाहा, गोलू तिवारी जैतपुरा, लकी गौरा, गौरी, नरेश मास्टर, हमीरसिंह पटेल आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रामलीला मंचन में राम की भूमिका धर्मेंद्र, जानकी पीयूष, लक्ष्मण गोविंद नारायन, हनुमान संतोष गोस्वामी, रावण राजू पाठक, वीर बहादुर पटेल, ऑलराउंडर राम राजा, राजकिशोर पटेल, लक्ष्मीकांत महाराज, मधुर उदयवीर, विदूषक की भूमिका वीरपाल पंचम, नृत्यकार काजल मंदाकिनी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *