
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कस्बा स्थित ब्राह्मण चेतना संगठन के कार्यालय पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर धार्मिक वातावरण में कार्यक्रम की शुरुआत पंडित प्रीतम अविनाश शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन के साथ की गई।
पंडित प्रीतम अविनाश शास्त्री ने भगवान परशुराम के जीवन, उनके आदर्शों और समाज में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम को धूप-दीप अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस कार्यक्रम में विभू मिश्रा, आदेश तिवारी , राहुल मिश्रा, विशाल तिवारी, अरविंद मिश्रा, विकास गोस्वामी और कृष्ण विहारी तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा दिनेश ओझा, संतोष तिवारी, गुड्डू शुक्ला और राजू मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।