November 26, 2024
18

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में लूट और हत्या के मामले में वांटेड बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान सुमित उर्फ मुकेश उर्फ राहुल के रूप में हुई है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि यह पहले से चोरी और स्नेचिंग के 21 मामलों में शामिल रहा है। चार मामलों में इसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट भी इश्यू था।
क्राइम ब्रांच की टीम इसके बारे में पता लग रही थी। इसी दौरान हेड कांस्टेबल राहुल को इसके बारे में एक इंफॉर्मेशन मिल गई। उस सूचना के आधार पर एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम ने विजय विहार इलाके में ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार जुलाई 2016 में पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में घर में वारदात हुई थी। जिसमें एक महिला की हत्या करके वहां से ज्वेलरी और कैश लूटकर ले गए थे। उस मामले में पुलिस को सुमित की तलाश थी, इसे बाद में कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। यह पता और नाम बदलकर छुपकर रह रहा था। इसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर 8 साल पहले लूट मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में बाकी आरोपी गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन सुमित हरिद्वार और ऋषिकेश में जाकर फरारी काट रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *