बुलंदशहर/मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत यमुनापुरम स्टेडियम में मा0 भारत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाया गया। बनाए गए लोगो के चारो तरफ डीपीएस स्कूल के 2 हजार की संख्या में स्कूली बच्चे हाथो में गुब्बारे लेकर खड़े हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बनाए गए लोगो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर बच्चो से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बच्चो से अपील करते हुए कहा कि अपने अभिभावकों, आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए जरूर भेजे। बच्चों को मतदाता जागरूकता के संबंध में डीएम अंकल की पाती /पंपलेट भी दिए गए। जिलाधिकारी से संवाद के मौके पर बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी जनों को मतदाता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय , जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा, जिला क्रीड़ा अधिकारी, ईओ नगर पालिका, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पीयूष चौधरी सहित सम्बंधित अधिकारी एवं अध्यापक गण, लोगो बनाने वाले निकुंज उपस्थित रहे।