November 28, 2024
10

ललितपुर-जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु मण्डलायुक्त झांसी मण्डल, झांसी विमल कुमार दुबे, पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कलैक्ट्रट सभागार में स्थापित 24×7 इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रुम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रुम के माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी सभी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए, साथ ही कन्ट्रोल रुम में आने वाली फोनकॉल का स्पष्ट जबाव दिया जाए एवं रजिस्टर में दर्ज भी किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मतदान पार्टियों में लगे कार्मिकों एवं रिजर्व कार्मिकों एवं उनके मोबाइल नम्बरों को उपलब्ध रखा जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके।
इस दौरान बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कलैक्ट्रेट सभागार में कण्ट्रोल रुम 24×7 इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी प्रत्येक गतिविधि पर बारीक नजर रखी जाएगी। बताया गया कि कण्ट्रोल रुम में ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम एक्टिवेट किया गया है, जिसके माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट व पालिंग पार्टियों की लाइव लोकेशन मिलेगी, साथ ही वेबकास्टिंग हेतु 12 पीसी सिस्टम लगाये गए हैं, जिससे सभी मतदान स्थलों की लाइव लोकेशन देखी जा सकती है। इसके अलावा एमपीएस एप, ईवीएम रीप्लेसमेंट व एंकोर फीडिंग सिस्टम व निर्वाचन सम्बंधी सूचना व जानकारी हेतु 17 टेलीफोन एक्टिवेट कराये गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 15 लाख 64 हजार 711 जनसंख्या के सापेक्ष 9 लाख 50 हजार 593 मतदाता हैं जो 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस हेतु जनपद में 749 मतदान केन्द्रों के 1056 मतदेय स्थल बनाये गए हैं, जिसके लिए विधानसभा ललितपुर 538 एवं महरौनी के लिए 518 (कुल 1056) पोलिंग पार्टियां बनायी गई हैं, पोलिंग पार्टियां 19 मई को अमरपुर मण्डी से रवाना होंगी। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 2 एआरओ, 15 जोनल व 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। इसके अलावा 8 एफएसटी व 6 एसएसटी टीमें भी बनायी गई हैं।
निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *