
भदोही। नगर के लिप्पन तिराहा के पास आए दिन जाम की स्थिति से समूचा कालीन नगरी कराह रहा है। प्रतिदिन जाम में फंसकर लोग घण्टो पसीना में तरबतर हो रहे हैं। जाम में फंसे दूरदराज से आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय नगर में इस कदर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है कि उसमें फंस गए तो फिर निकलने में घंटों लग जा रहे हैं। यह सब समस्या नगर के लिप्पन तिराहे के पास अतिक्रमण होने के कारण हो रहा है। हालांकि वहां पर यातायात पुलिस द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है लेकिन जब अतिक्रमण ही है तो जाम से छुटकारा कैसे सम्भव हो सकता है। वहीं पिछले दिनों उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी शैलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के समक्ष नगर के लिप्पन तिराहे पर निरंतर जाम की समस्या के समाधान को लेकर उपस्थित उद्यमियों द्वारा वनवे करने के सुझाव दिए गए थे। जिसपर डीएम व एसपी ने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए वन वे माध्यम उचित होगा। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया साथ ही पीडब्ल्यूडी, एसडीएम भदोही, ईओ भदोही, एकमा पदाधिकारी के साथ स्थल विजिट कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया था कि लिप्पन तिराहे स्थित अतिक्रमण करने वाले 142 लोगों को नोटिस दिया गया है कि निर्धारित समयसीमा में वे अपना अतिक्रमण स्वयं से हटा ले। नहीं तो समयसीमा बीतने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस सम्बंध में सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी से कई बार सम्पर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ ही रहा। इधर नगर पालिका भदोही अधिशासी अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा यह काम पीडब्ल्यूडी का है मैं सिर्फ संसाध दे सकता हूँ। वहीं जाम में फंसे लोग किसी तरह लिप्पन तिराहा से ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज के बगल वाली गली से होकर चौरी रोड के लिए जा रहे हैं। लिप्पन तिराहे पर जाम हो जाने से वाहनों का दबाव पकरी रेलवे फाटक पर पड़ गया है। उस पर ट्रेन के आने जाने के समय फाटक बंद होने के बाद घंटों जाम लग जा रहा है। लोग इस भीषण गर्मी और तपती धूप में खड़े होकर फाटक खुलने का इंतजार करते हैं। फाटक खुल गया तो जाम से बाहर निकलने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जाम में रेंगने के घंटों बाद उससे छुटकारा मिल रहा है। सिर्फ यहां पर ही नहीं अन्य गली कूचों में भी जाम की समस्या बनी रहती है। लोगो ने कहा जब तक लिप्पन तिराहा से अतिक्रमण नहीं हटता तब तक नगर में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।