November 22, 2024
Lineman digested the power line, assured to take action on complaint made to SDO

Lineman digested the power line, assured to take action on complaint made to SDO

लाइनमैन बिजली लाइन को कर गए हजम एसडीओ से हुई शिकायत कार्यवाही का दिया आश्वासन
जेई ने फोन उठाना उचित नही समझा जेई लाइनमैनों को बचाने की फिराक में जुटे।
लाइनमैनों ने पोल बदलने के नाम पर पैसे भी बसूले और लाइन भी हजम कर ली आखिर किस की शह पर किया गया घोलमाल।
बुलंदशहर तहसील शिकारपुर क्षेत्र के कुतकपुर फीडर के लाइनमैन और जेई का नया कारनामा आया सामने ग्राम मामऊं में करीब एक माह पूर्व एक बारात आई थी जिसमें विद्युत लाइन का एक खंबा डीजे की गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के जेई से की गई जिस पर विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों से खर्चा के नाम पर करीब ₹4000 लाईनमैनों को दिलवाएं गए और नया खंबा बदलवाने की बात कही जिस पर लाइनमैनों द्वारा अपना शातिर दिमाग लगाते हुए गांव में ही खड़ी एक बिजली लाइन को खुर्द बुर्द कर उस खंबा को बदलने की जुगाड़ लगाने लगे लाइन तो उतार ली पर खंबा उखाड़ते वक्त गिरकर टूट गया जबकि यह लाइन पूर्व बसपा सरकार में अम्बेडकर योजना के अंतर्गत गांव में लगाई गई थी लेकिन लाइनमैनों ने इस लाइन से पूरे गांव की लाइन से जाल का तार समय समय पर उतार कर सब नौ दो ग्यारह कर दिया अब वर्तमान में लाइनमैनों ने एक पोल से दूसरे पोल की लाइन को ही हजम कर डाला और पोल उखाड़ते समय लाइन का पोल टूट कर धरासाई हो गया है और इनकी चालाकी धरी की धरी रह गई आखिर इन लाइनमैनों को लाइन उखाड़ कर हजम करने का अधिकार किसने दे दिया है जब इस सम्बंध में जेई कुतुबपुर फीडर से फोन पर वार्ता करनी चाही तो जेई ने फोन उठाना उचित नही समझा उधर शिकारपुर एसडीओ राम आशीष यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है संबंधित जेई को बताया गया है कि इस संबंध में इस मामले की जांच कराकर दोषी लाइनमैनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *