ललितपुर-इन्टैक ललितपुर चैप्टर के तत्वावधान में कला भवन में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण संगोष्ठी, पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन प्रख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे के मुख्य आतिथ्य एवं इन्टैक ललितपुर चैप्टर के संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कलासाधकों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्र बनाये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलाविद् ओमप्रकाश बिरथरे ने पर्यावरण के बिगड़ते स्वरूप पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि पर्यावरण से ही पृथ्वी पर जीवन सम्भव है। पर्यावरण में सभी मनुष्य, जीव-जन्तु, प्रकृति, पेड़-पौधे, मौसम, जलवायु सभी समाहित है। हम सभी भोजन, हवा, पानी अन्य जरूरतों के लिए पर्यावरण पर निर्भर है, इसलिए व्यक्ति के लिए अपने पर्यावरण को बचाना और संरक्षित करना महत्वपूर्ण है। हमें अपने वातावरण को हराभरा रखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इन्टैक ललितपुर चैप्टर संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि धरती पर जीवन के लालन-पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। पर्यावरण के अभाव में जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमें जीवन को बचाये रखने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा और यह पृथ्वी पर निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। अतः प्रत्येक उत्सव पर कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाये, तभी मानव जाति को ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में इन्टैक संस्थापक सदस्य विनोद त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सरकारें पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है, हम प्रतिवर्ष अरबों की संख्या में वृक्षारोपण करते है, लेकिन जल एवं रखरखाव के अभाव में उनमें से कुछ लाख ही पौधे सुरक्षित रह पाते है। हमारी सरकार को इस दिशा में कार्यप्रणाली को परिवर्तित करने की आवश्यकता है। विनोद त्रिपाठी ने जनसामान्य से अपेक्षा की है कि वह जो भी वृक्ष लगाये, उसे सुरक्षित एवं संरक्षित अवश्य करे, जब भी आवश्यकता हो, पेड़-पौधों को जल मुहैया अवश्य करायें एवं जनसमान्य को जागरूक कर पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी बनाया जाये, भले ही इसके लिए कठोर कानून बनाना पड़े।
इस अवसर पर कलासाधकों में वैभव जैन, श्रीमती मनीषा सोनी, भूमिका गुप्ता, वैदेही मालवीय, भव्या मिश्रा, वंशिका सिंह, मणि सोनी, कृति वर्मा, सोनिका राज सक्सेना, श्रृद्धा गंगेले, पूजा पाल, रजनी यादव, प्रियंका जैन, अंकुश मजूमदार, अभिषेक कुमार, ब्योम मालवीय, श्रीमती दीपा गंगवानी, आशी जैन आदि ने पर्यावरण पर सुन्दर प्रेरणादायी चित्र बनाये। कार्यक्रम का संचालन विनोद त्रिपाठी ने किया।