मिहींपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के सिरसियनपुरवा गांव में देर रात घर के बाहर सो रही महिला पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया l तेंदुए के हमले में महिला के चेहरे पर काफी जख्म आए हैं l तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया l सूचना वन विभाग को भी दी गई। मामला सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियनपुरवा गांव निवासी माधुरी पत्नी अजय जो कि अधिक गर्मी होने के चलते घर के बाहर सो रही थी l इसी दौरान अचानक खेत की तरफ से निकल कर आए। तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया l तेंदुए के हमले में माधुरी के चेहरे पर जख्म आए हैं l माधुरी के चिल्लाने और संघर्ष करने पर तेंदुआ माधुरी को छोड़कर एक बार फिर खेतों की तरफ भाग गया l मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ एकत्र हो गई l ग्रामीणों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी l ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रेंजर रामकुमार द्वितीय के द्वारा वनरक्षक अब्दुल सलाम और वाचर अमरजीत को भेजा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस संख्या UP 32 EG 4652 के पायलट गया प्रसाद और ईएमटी मनमोहन वर्मा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में ही गंभीर रूप से घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया l इसके पश्चात घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है। बहराइच जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुजौली थाना क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा ग्रामीण के लिए संजीवनी का काम कर रही है l जंगल क्षेत्र होने के कारण आए दिन जंगली जानवरों के हमले होते रहते हैं l जिसमें लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक 108 एम्बुलेंस सेवा की उचित व्यवस्था होने के चलते समय से इलाज मिलने के चलते सैकड़ो ग्रामीणों की अब तक जान बच चुकी है।