पलवल। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रैली को संबोधित करते हुए 2014 से पहले का भारत और हरियाणा तथा 2014 के बाद का भारत और हरियाणा के अंतर को बताया। श्री गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले दुनिया बोलती थी और भारत सुनता था और आज भारत बोलता है और दुनिया भारत की बात सुनती है। यह इसलिए हो पाया है कि देश और प्रदेश की जनता ने एक मजबूत और ईमानदार व्यक्तित्व मोदी के हाथों में खजाने की चॉबी सौंपी है।
कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में जमीनों की लूट होती थी। करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदी जाती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों की इच्छा पर सरकार जमीन का अधिग्रहण करती है और उनकी इच्छा मुताबिक मुआवजा दे रही है। श्री गुर्जर ने कहा कि किसानों की बात करने वाली कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जितनी एमएसपी बढ़ाई है और जितनी फसलें किसानों की खरीदी है उतनी फसलें कांग्रेस ने ना कभी खरीदी और ना ही एमएसपी बढ़ाई।
श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में वृद्धावस्था पेंशन सिर्फ 700 रुपये बढ़ाई जबकि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 2000 रुपये बढ़ाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस को वरिष्ठ लोग याद आ रहे हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के लोग वोट लेने के बाद कहीं दिखाई देने वाले नहीं है। कांग्रेस तो मदारी की तरह है खेल खत्म, पैसा हजम।
श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के समय 650 गांवों में बिजली आती थी और अब भाजपा के शासनकाल में सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आ रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं का सिस्टम पर भरोसा बढ़ा है। बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर 1 लाख 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि 4 महीने में मुख्यमंत्री नायब सैनी 50 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने वाले हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री, कपड़ा बेचने वाला मुख्यमंत्री, सब्जी बेचने का काम करने वाले परिवार का बेटा मुख्यमंत्री भाजपा में ही बन सकते हैं। जबकि दूसरे दलों में ये पद उनके परिवारों तक सिमटकर रहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और देश का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने वाला चुनाव है।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा में कृष्णपाल गुर्जर ने जितना काम कराया है उसका 5 प्रतिशत किसी दूसरी पार्टी के सांसद नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि श्री गुर्जर से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस का टिकट लेने वाला कोई नहीं है। फरीदाबाद का बच्चा-बच्चा कृष्णपाल गुर्जर की 10 लाख पार की जीत का नारा लगा रहा है। श्री शर्मा ने रैली में दावा करते हुए कहा कि कृष्णपाल गुर्जर की जीत देश की सभी लोकसभाओं में सबसे बड़ी जीत होगी। श्री शर्मा ने कहा कि 4 जून को 400 पार का जश्न मनेगा और पूरे देश में दिवाली मनेगी।