संवाददाता रील बनाने, उसको सोशल मीडिया पर वायरल करके अपना फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में आजकल कई तरह के अजीबोगरीब मामले दिल्ली की सड़कों पर आ रहे हैं। कभी कोई कार से स्टंट करता है, कभी कोई बाइक से तो कभी स्कूटी से। ऐसा ही एक और मामला पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर पुलिस चौकी इलाके में सामने आया है। जिसमें एक युवक पर स्टंटबाजी करके उसका रील बनाने का ऐसा भूत सवार था, की पुलिस चौकी से अपनी जब्त बाइक को छुड़ाने के बाद बाहर निकलते ही स्टंटबाजी करने लगा। उसकी किसी मामले में पुलिस चौकी में जप्त थी। उसका रिलीजिंग आर्डर लेने के बाद वह सुभाष नगर पुलिस चौकी पहुंचा और बाइक निकालकर बाहर लाया। फिर पुलिस चौकी के सामने वाली रोड पर ही स्टंटबाजी करके वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फिर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा और उसकी बाइक को दोबारा जप्त कर लिया।
पुलिस ने कारवाई करते हुए उस आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जो लखटकिया बाइक केटीएम से स्टंट बाजी करके वीडियो बनाया था। आरोपी की पहचान कृष्ण गौतम के रूप में हुई है, यह वेस्ट दिल्ली के हरी नगर का रहने वाला है। डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि यह केटीएम बाइक से सड़क पर स्टंट करता था। सड़क पर जा रहे दूसरे लोग की जान आफत में डालता था। राजौरी गार्डन थाना के सुभाष नगर पुलिस चौकी की टीम ने इस गिरफ्तार आरोपी की केटीएम बाइक को भी जब्त कर लिया है। स्टंटबाजी का वीडियो एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों में वायरल हो रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी।
एसएचओ सुमन कुमार की देखरेख में चौकी इंचार्ज धनंजय गुप्ता की टीम ने जब उस वीडियो की छानबीन की तो पता चला वह सूर्या ग्राउंड होटल के पास पुलिस चौकी के सामने का बनाया हुआ वीडियो है। पुलिस ने इसमें मामला दर्ज किया और फिर उस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी को हरी नगर से गिरफ्तार किया। जिस बाइक से उसने स्टंट बाजी की थी उसको जब्त कर लिया गया। डीसीपी ने कहा कि इस तरह की स्टंट बाजी के बारे में जहां भी जानकारी मिल रही है, तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले विकासपुरी में और राजौरी गार्डन में भी पुलिस ने गाड़ी को जप्त किया था और कई आरोपी को गिरफ्तार भी किया।