सादुल्लाहनगर( बलरामपुर) लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, प्रयास है कि मतदाता मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे इसके बावजूद मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव दिखाई दे रहा है।चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से मतदान केंद्रों को संवारने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों से संबंधित अधिकारियों को कमियों को दूर करने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर रैम्प,पेयजल के लिए हैंडपंप साफ सफाई बिजली कनेक्शन आदि का टोटा नजर आ रहा है। विकासखंड रेहरा बाजार के अनेकों मतदान केंद्रों पर देखा गया जिसमें मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय हसऊपुर में स्लोप रैम्प नहीं है शौचालय अत्यंत दयनीय दशा में है । भीषण गर्मी में मतदान होना है, छांव के लिए टीन शेड का अभाव है अध्यापक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाता बूथ संख्य 382 पर मतदान करेंगे विद्यालय में बिजली कनेक्शन है दो सरकारी हैंड पंप तो है परन्तु एक छोटे नल से पेयजल की व्यवस्था चल रही है मतदाताओं के लिए रास्ता संकरा है और इसी से होकर मतदान केंद्र पहुंचना होगा । कंपोजिट विद्यालय रामपुर अरना में दो बूथ प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए हैं । बूथ संख्या 380,381 में दिव्यांगजन के लिए रैम्प का अभाव है व शौचालय का दरवाजा टूटा है और अत्यधिक गंदगी हैं। विद्यालय में मौजूद सहायक अध्यापक ने बताया कि मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे । आंगनबाड़ी केंद्र तेंदुआ भानपुर में बूथ संख्याहै 379 रोजगार सेवक ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। बिजली की वायरिंग चल रही है मतदान केंद्र पर रैंप का अभाव है। यहां 800 वोटर मतदान करेंगे भवन की रंगाई का काम चल रहा है शौचालय बदहाल है । प्राथमिक विद्यालय रामपुर ग्रंट बिजली कनेक्शन है लेकिन विकलांग मतदाताओं को स्लोप नहीं बना नहीं हुआ है और शौचालय गंदगी व्याप्त है