November 21, 2024
Oplus_0

Kotwal will investigate into Saif's beating case

न्यायपीठ बाल कल्याण समिति द्वारा प्रभारी निरीक्षक को इसके लिए किया गया है आदेशित
भदोही। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने प्राप्त एक शिकायत पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने आदेशित किया कि मामले का अपने स्तर से जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट कर एक सप्ताह के अंदर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति भदोही के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही को भेजें पत्र में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने बताया कि नगर के मामदेवपुर मर्यादपट्टी में स्थित इंदिरा आवास के ब्लाक 3 रुम नं.25 के निवासी साबिर अंसारी पुत्र फौजदार अंसारी द्वारा न्यायपीठ के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र सैफ 10 वर्ष के साथ रहते हैं। उनका कहना है कि उनके पड़ोसी नगीना, गुलफीशा व लाडली जो कि बार-बार उनके बेटे को मारते-पीटते है। उनके द्वारा मना करने पर धमकी देते हैं कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। न्यायपीठ द्वारा पत्र को संज्ञान में लेते हुए नाबालिग बालक को प्रताड़ित किया जाना किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के विरुद्ध है। इस लिए प्रकरण के संबंध में न्यायपीठ आदेशित करती है कि आप अपने स्तर से जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति भदोही के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *