भदोही। नगर के वार्ड 15 मर्यादपट्टी में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में एक दलित वर्ग का राशनकार्ड धारक द्वारा यूनिट के हिसाब से गेहूं मांगने पर कोटेदार ने गुंडई दिखाते हुए पहले उसे मां-बहन की गाली दी। फिर गर्दन दबा कर लात घुसो से जमकर पिटाई कर दिया। राशन के बदले दलित उपभोक्ता को मिला लात घुसा। इस तरह से अधिकांश कोटेदार गरीबो, पिछड़ो और कमजोर लोगो के मुंह से छीन रहे है निवाला। नगर के वार्ड 15 के प्रेम लाल गौतम पुत्र जोखुराम गौतम निवासी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गए थे। जहां पर कोटेदार विशाल उर्फ पीटर दुबे द्वारा उनके 5 यूनिट के कार्ड पर सिर्फ 15 किलो गेहूं दिया जा रहा था। जब उन्होंने इस पर एहतराज जताया तो कोटेदार विशाल उर्फ पीटर ने कहा कि इतना ही मिलेगा। ज्यादा नेतागिरी मत करो और मुझे कानून मत समझाओं। इसके बाद कोटेदार ने उपभोक्ता को मां-बहन की गाली देना शुरू कर दिया। उसके बाद गर्दन दबाकर लात घुसो से मारने लगा। हालांकि की वहां कई उपभोक्ता अपने हिस्से की राशन लेने पहुंचे हुए थे उन लोगो द्वारा कहा गया कि ठीक ही तो अपना हक मांग रहा हैप्रेम लाल गौतम उसपर कोटेदार ने उन लोगो को भी सबक सिखाने की बात कहने लगा। भीड़ इकट्ठा देख कोटेदार दुकान बंद कर भाग निकला। लोगों की मानें तो यह हर महीने राशन वितरण करते समय किसी न किसी कार्डधारक को गाली देता रहता है। साथ ही धमकी भी देता है कि जाओ जो करना हो कर लेना। लगभग एक वर्ष से उपभोक्ताओं को घटतौली व कम राशन देना कोटेदार की नियति बन गई है। कोटेदार उपभोक्ताओं से कहता है कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक में हम लोगों की सरकार है और हमारा कुछ होने वाला नहीं है। लोगों की मानें तो यह एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की वजह से उपभोक्ताओं पर गुंडई दिखाता है। जबकि भाजपा के स्थानीय नेता सिर्फ अखबारों में कहते फिरते हैं कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता की जा रही। यूनिट के हिसाब से राशन मांगने पर कोटेदार गर्दन दबा कर लात घुसो से मार रहा। लेकिन भाजपा नेताओं को यह बर्दाश्त हो जा रहा। आखिर हंसी के पात्र बनने वाले बयान क्यों दिए जा रहे हैं। अगर वास्तव में उनके अंदर गैरत है तो ऐसे कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएं। तब जनता समझेगी कि वास्तव में भाजपा अब बर्दाश्त नहीं करेगी।