November 27, 2024
14

ललितपुर- नगर के सिविल लाइन स्थित श्री स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र एवं श्री वर्णी जैन कान्वेंट स्कूल चांदमारी ललितपुर में पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जयपुर द्वारा संचालित श्री दिगंबर जैन स्वाध्याय मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन ललितपुर के संयुक्त तत्वाधान में वीतराग विज्ञान आध्यात्मिक शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में बालक- बालिकाओं एवं युवाओं को जैन धर्म के मूलभूत सिद्धांतों का ज्ञान कराया जा रहा है।शिविर में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त विद्वानों द्वारा व्याख्यान मालाओं एवं प्रौढ़ कथाओं द्वारा श्रावक धर्म के महत्व और आत्मा के स्वरूप को बता रहे हैं। बच्चों को जैनधर्म की शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान बनाया जा रहा है।
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे प्रमुख रूप से डां मनीष कुमार जैन मेरठ,अखिलेश शास्त्री सागर को जैन दर्शन के प्रचार-प्रसार हेतु,डॉ विकास शास्त्री बानपुर,सोनू जैन अहमदाबाद,गौरव कुमार जैन इंदौर,प्रतीति जैन मोदी नागपुर ऋषभ जैन दिल्ली पीएचडी उपाधि,अर्पित शास्त्री ललितपुर, प्रतीक जैन मौ भिंड,अंकुर जैन खडेरी,संयम जैन को शासकीय सेवा के लिए चयनित होने,समय सत्य प्रधान दमोह एवं चौधरी परिवार बानपुर की बेटी प्रांजल जैन को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पंडित टोडरमल स्मारक जयपुर के ट्रस्टी सुशील कुमार गोदिया,महामंत्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल, कार्यक्रम के अध्यक्ष मुन्ना लाल जैन अभिलाषा ग्रुप, अखिलेश चौधरी बानपुर, एड सुरेश कुमार जैन बानपुर, शिखरचंद जैन अनौरा, पं कैलाश चंद्र शास्त्री अचल,पं भानु कुमार शास्त्री, ब्रहम्चारणी कमलश्री नायक, पं राहुल शास्त्री, विवेक जैन,अनुराग जैन,सुशांत जैन गोल्डी, पं प्रीतिंकर शास्त्री मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पंडित जिनेंद्र शास्त्री जयपुर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *