शामली बाबरी। दिल्ली देहरादून इकॉनमिक कोरिडोर किसान संघर्ष समिति की एक बैठक ग्राम बनतीखेड़ा में स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ठाकुर वीर सिंह द्वारा तथा संचालन विदेश मलिक द्वारा की गई।बैठक मे किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, जिसमे मुख्य रूप से कनेक्टिंग रोड जो किसानों की मांग थी,जो अभी तक नहीं बनाए गए हैं। मीटिंग के दौरान शिकायत की गई कि शामली जिलाधिकारी द्वारा आर्बिट्रेशन की सुनवाई सुचारू नही कि गई इस पर मौजूद किसानों ने काफी नाराजगी जताई हैं,इसके अलावा हाइवे पर जितने भी अंडरपास हैं उनमें ब्लैक टॉप पीसीसी भी नहीं की गई है, तथा सभी अंडरपास में जल भराव रहता हैं।मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को जिलाधिकारी शामली अरविन्द चौहान से किसान संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता हेतु मुलाक़ात करेगा।तथा इन सभी किसानो की समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख रखेगा। किसानो द्वारा यह भी कहा गया कि अगर किसानो की समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए किसानों को मजबूर होना पड़ेगा।
इस दौरान मीटिंग में मुख्य रूप से चौधरी विजेंद्र सिंह, डॉक्टर तेजपाल सिंह, सुशील सैनी, प्रमोद, चंद्रवीर, आनंद, निशु राणा, आदि किसान मौजूद रहे।