कोंच। आजकल सेल्फी का जबर्दस्त चलन है, लोग हर जगह सेल्फी लेकर अपनी यादों में संजोकर रखना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने भी इस तरह की व्यवस्था कर रखी है कि वोट डालने बूथों पर पहुंचने वाले मतदाता ईवीएम का बटन दबाने के बाद जब बूथ से बाहर निकलें तो अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि दूसरों को भी मतदान करने की प्रेरणा मिल सके। कोंच में भी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट्स की व्यवस्था की जा रही है। ईओ नगर पालिका पवन कुमार मौर्य ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से पांच अलग अलग स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट्स की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसआरपी इंटर कॉलेज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, बजरिया बाट स्कूल व सरोजनी नायडू पार्क और नगर पालिका कार्यालय में सेल्फी प्वाइंट्स लगाए गए हैं ताकि सोमवार को मतदान के बाद मतदाता अपनी स्याही लगी अंगुली के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल सके।