ललितपुर- जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जोन संख्या-05 ललितपुर के अन्तर्गत सेक्टर संख्या-52 जाखलौन के 9 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कम्पो0पू0मा0वि0 बारौद, पंचायत भवन बारौद, कम्पो0पू0मा0वि0 देवगढ़, कम्पो0उ0प्रा0वि0 गढ़ौली, प्रा0वि0 सैपुरामुजप्ता, पू0उ0मा0वि0 जाखलौन उ0भा0, पू0उ0मा0वि0 जाखलौन पू0भा0, सेठ शिव प्रसाद पू0मा0वि0 पू0भा0, एवं सेठ शिवप्रसाद पू0मा0वि0 प0भा0 में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 मई को मतदान दिवस पर सम्भावित गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त पेयजल, बैठने का छायादार स्थान, परिसर में टेण्ट, शौचालय, कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवथा के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में पूर्व की भांति इस बार भी रिकॉर्ड मतदान का लक्ष्य रखा गया है, इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं को हर स्तर पर मतदान हेतु जागरुक किया जाए, विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंयायत स्तर पर भी टोलियां बनाकर भ्रमण कराया जाए, साथ ही इसमें बच्चों, बुजुगो व महिलाओं का सहयोग लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर मतदेय स्थलों की निगरानी करें, साथ ही क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर पुलिस बल तैनात रहे। पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
निरीक्षण दौरान जोनल मजिस्ट्रेट/अधीक्षण अभियंता सिंचाई उमेशचन्द्र, सेक्टर मजिस्ट्रेट/मेडिकल अधिकारी क्षे0आयु0 जाखलौन डॉ धर्मेन्द्र मौर्य, तहसीलदार सदर नरेशचन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी बिरधा, एसडीओ पाली (विद्युत), एबीएसए बिरधा सहित जल जीवन मिशन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।