बलिया/शहर में स्थित चित्तू पाण्डेय चौराहा के पास कटहल नाला पुल के क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। पुल के टूटने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है कटहल नाला टूटा पड़ा जिम्मेदार कौन अब शहर में आने वाले सभी भारी वाहनों को कटहल नाला पुल से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। इसके स्थान पर इन वाहनों का रूट फेफना-गाजीपुर मार्ग (NH31) के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा
बैरिया से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास रोका जाएगा। यदि वाहन फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो वे चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना और नरहीं जाएंगे रेवती सहतवार बाँसडीह से आने वाले भारी वाहन इन वाहनों को थाना बाँसडीह रोड के पास रोका जाएगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा, और फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो वे सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना और नरहीं जाएंगे इन वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जाएगा। यदि सिकंदरपुर से वाहन दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाना चाहते हैं, तो वे सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार से होते हुए जाएंगे। यदि वे नरहीं और फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो वे सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना और नरहीं जाएंगे इन वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोका जाएगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं, तो वे गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जाएंगे।