औरंगाबाद (बुलंदशहर)
मौहल्ला जहांगीराबाद रोड निवासी नानक पुत्र कंछिद सिंह के कलयुगी बहू बेटे ने मारपीट कर पसली तोड दी थी। रिपोर्ट दर्ज ना होने से ख़फ़ा नानक ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की मांग की।
नानक ने मंगलवार सुबह थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी विनोद कुमार को अपनी व्यथा सुनाई। थाना प्रभारी ने उसकी बातें साहनुभूति पूर्वक सुनीं और उसे पुलिस के साथ डाक्टरी कराने जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना प्रभारी ने नानक को डाक्टरी जांच रिपोर्ट आने पर तदानुसार वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
विदित हो कि नानक चंद के दो पुत्रों अमित व सुनील के बीच घरेलू विवाद हुआ जिसपर पुलिस ने दोनों को धारा 151के अंतर्गत चालान कर दिया था। अमित और उसकी पत्नी ममता ने नानक चंद पर अपने छोटे बेटे सुनील का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी जिसके फलस्वरूप नानक चंद की दाई पसली टूट गई थी।