कैसरगंज/बहराइच l आलोक प्रसाद आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज ने रविवार के दिन कैसरगंज क्षेत्र में संचालित निजी बीज भंडार की दुकानों पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान अमर बीज भंडार की दुकान पर मानक के विपरीत खाद का स्टॉक पाया गया l जांच के दौरान जो सरकार के द्वारा स्टॉक रखने का प्रावधान है उसके खिलाफ स्टॉक पाया गया एवं डीएपी यूरिया एनपीके बिक्री का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया l विक्रय रजिस्टर में कृषकों का दूरभाष नंबर व खतौनी का क्षेत्रफल भी अंकित नहीं किया गया जिसके खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने अमर बीज भंडार के गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया l
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने बताया कि कैसरगंज क्षेत्र में अगर जांच के दौरान कहीं पर भी अनियमिता के खिलाफ बिक्री पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l