
प्रयागराज।झूसी विजय ग्रुप झूसी हॉकी अकादमी में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही उमम पुत्री सफात हुसैन माता शहनुमा परवीन झूसी कोहना एवं तेजस्वी निषाद पुत्री मनीष चौधरी माता विभा निषाद नई झूसी का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में हुआ दोनों बालिका तीन जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित रांची झारखंड में दादर नगर हवेली राज्य से प्रतिभाग करेंगे,प्रशिक्षक विजय सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.यह भी बताया बालक के साथ-साथ बालिकाओं का प्रदर्शन भी अच्छा है एक वर्ष की कड़ी तपस्या रंग लाई इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है इस मौके पर प्रमथ मिश्रा, प्राजंल मिश्रा, विपुल सिंह, एवं साथी खिलाड़ी काव्या सिंह,आकांक्षा,प्रियांशी पीहू अनामिका कोमल, मुस्कान,स्मृति,लाडो सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई भारत माता की जयकारे के नारे भी लगे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।