November 21, 2024
2

भदोही। नगर के आलमपुर मोहल्ले से रविवार को जावेद अख्तर अंसारी अपनी अहलिया के साथ उमरा के लिए रवाना हो गए। उनकी रवानगी से पहले लोगों ने मुलाकात कर फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी। साथ ही उमरा के दौरान उनके द्वारा अपने लिए दुआ करने की दरख्वास्त की गई।
मेहमाने रसूल से मुलाकात करने के लिए काफी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा मेहमाने परवरदिगार से गले मिलकर व फूलों का गुलदस्ता देकर दुआ की दरख्वास्त की। सभी ने उनको पुरनम: आंखों से दयारे हबीब स. के लिए रुखसत किया। वहां पर मौजूद लोगों ने परवरदिगार से उमरा पर जाने वाले लोगों के सफर को आसान करने के लिए दुआएं की। उसके बाद जावेद अख्तर अंसारी व उनकी अहलिया घर से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। जहां पर लोगों ने गुलामाने खैरुल वरा स. को फूल माला पहना कर मदीने के मुसाफिर को सुनहरी जाली मुबारक हो की सदाओं के साथ पुरनम: आंखों से शाम के समय इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना किया। लखनऊ से ही उनका फ्लाइट है। मंगलवार की सुबह वें जद्दा के लिए रवाना हो जाएंगे। रवानगी से पहले आशिकाने रसूल से दोस्त, असबाब, रिश्तेदार, नातेदार, पड़ोसी तथा घर के तमामी लोग दुआ की दरख्वास्त की।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन नरगिस अतहर के पति डॉ. मो. अतहर अंसारी, जमील अंसारी नेता, हाफिज तबरेज आलम, डॉ.अफरोज आलम अंसारी, इश्तियाक अंसारी गुड्डू, जमालुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, इमरान अहमद व जमाल चिश्ती आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *