October 18, 2024
10

ललितपुर- श्री वर्णी जैन कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फॉरम ललितपुर के सौजन्य से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इस मौके पर विभिन्न फलदार प्रजाति के वृक्ष जैसे आम,नीबू, अमरूद व अनार के वृक्ष रोपित किये गए।इस अवसर पर संस्था के निर्देशक व वर्णी जैन कॉलेज समिति के प्रबंधक सनत जैन खजुरिया ने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है,यह पर्यावरण को स्वच्छ रखते है इसलिए हर मनुष्य की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए। संस्था के अध्यक्ष विजय जैन एवं मंत्री राज कुमार जैन ने उनकी देखभाल व संरक्षण की ओर ध्यान आकृष्ट किया। गौरव जैन एवं रमेश जैन ने आश्वस्त किया कि वह हर माह लगाए हुए वृक्षों का निरीक्षण अवश्य करेगे एवम ट्री गार्ड लगायेगे। इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री अशोक जैन,दिलीप जैन, महिपाल जैन,सुरेन्द्र सिंघई जैन,अंकुर जैन,प्रतीक जैन के अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि बुंदेला,स्नेहलता आचार्य,रतन परमार,सुरेन्द्र जैन,हिमानी,निधि, राखी,मोना,रोशनी, परमानंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *