फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के ग्राम सिदरखा निवासी जगमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय सुंदरपाल सिंह का सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने पर कैसरगंज पहुचने पर उनका टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। वर्तमान समय मे वे कुकवाड़ा श्रीनगर में तैनात थे। 30 अप्रैल को सेवानिवृत होने के पश्चात गुरुवार की सुबह वे कैसरगंज पहुंचे जहां ऐनी अलहियापुर स्थित टोल प्लाजा पर उनका स्थानीय गणमान्य नागरिकों व परिवारीजनो द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। लगभग 40 वर्षों तक देश की विभिन्न सीमाओं पर सेवा करने के पश्चात जगमोहन सिंह 30 अप्रैल को सेवानिवृत हुए। गुरूवार को सेवानिवृत्त होने के पश्चात वे अपने पारिवारिक सदस्यो के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां उनका सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी वीरेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राघव सिंह, अनिल सिंह, गुलाब सिंह, अखिलेश सिंह, संदीप सिंह, पंकज सिंह, पवन सिंह,सहित पारिवारिक सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा उनकी 40 वर्षों की देश के लिए लिए उन्हें बधाई दी। अपने स्वागत से अभिभूत जगमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी। देश की सीमा पर तैनात रहकर उन्हें भारत माता की सेवा करने का जो अवसर मिला है l वह उनके जीवन का सबसे स्वर्णिम काल रहा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश के युवा बढ़-चढ़कर देश की सेवा के लिए आगे आए और सेना में भर्ती हो। सेवा का माध्यम तो कोई भी हो सकता है लेकिन भारत माता की सीमा पर सेवा करना गर्व की अनुभूति कराता है। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों व ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे अपनों के बीच बहुत अच्छा महसूस हो रहा है मैं जीवन पर्यन्त देश सेवा के साथ-साथ समाज की भी सेवा करता रहूंगा । इसके पश्चात वह अपने पैतृक गांव से दरखा कुंडासर के लिए रवाना हो गए।