आजमगढ़ /थाना कोतवाली व थाना सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के कुल 08 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की कुल 07 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस 315 बोर व मोटर साइकिल में लगने वाले कुल 118 अदद पार्ट्स (ब्रेक शू – 07, टायर रिम सहित -07, मोटर गार्ड- 03, हीरो इंजन – 03, सायलेंसर- 03, साकर आगे व पीछे का कुल – 16, चैन स्पाकेट – 03, मीटर – 03, बैट्री- 04, हेड कवर – 06, पैनल- 13, कार्बोरेटर- 02, नोजल- 01, ड्रम प्लेट- 05, पैडल स्टैण्ड- 05, फिल्टर बाक्स- 04, टूल बाक्स- 05, लेग गार्ड- 02, साईट फूटरेस्ट- 01, प्लच वायर- 02, टंकी- 01, सीट काउल- 01, चैन कैंची- 05, चैन कवर- 04, हैण्डल- 05, चेचिस- 02, हैण्डल ब्लेसर सेट- 01, टंकीलाक- 02, सेल्फ- 01, काइलर बाक्स-01 ) बरामद। उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी मुसेपुर तथा उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह के साथ बवाली मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरी की मोटर साइकिल के साथ बाग लखराव पुलिया पर कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल के साथ खड़े हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय हमराह, उ0नि0 अभिषेक कुशवाहा मय हमराह व उ0नि0 रामकिशोर शर्मा मय हमराह को फोन करके बुलाया गया, तथा आपस में राय मस्वीरा करके मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर 03 मोटर साइकिल के साथ कुल 06 अभियुक्तों
1. मोनू चौहान पुत्र हीरालाल चौहान निवासी ग्राम मेहमौनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष,
2. बबलू चौहान पुत्र स्वामीनाथ चौहान निवासी पुसड़ाइमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष,
3. प्रमोद कुमार पुत्र जयकरन उर्फ सहदेव निवासी पुसड़ाआईमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष,
4. मुनचुन चौहान पुत्र रामविजय चौहान निवासी पुसड़ाआईमा थाना मुबारकपुर उम्र 19 वर्ष,
5. कमलेश चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी दिघवनिया काजी थाना जीयनपुर उम्र 22 वर्ष,
6. अंकित यादव पुत्र स्व0 मुखराम यादव निवासी भगवानपुर थाना मुबारकपुर उम्र 22 वर्ष
को समय करीब 06.35 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।