
भदोही। बुधवार को विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी व नगरी निकाय के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा कृषि विभाग पंचायती राज विभाग चिकित्सा विभाग बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण सहित उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डब्लूएचओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में समीक्षा के दौरान समस्त संबंधित अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया कि वे संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार स्थल पर कार्य कराया जाना सुनिश्चित कराएं। बैठक में डब्लूएचओ के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि डिप्थीरिया रोग के नियंत्रण हेतु 24 अप्रैल से 10 मई तक स्कूलों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाना है, जिसके संबंध में निर्देश ग्रुप पर शेयर किए गए हैं। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अपेक्षा किया गया कि वह माइक्रो प्लान की प्रति बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह प्राप्त माइक्रो प्लान के अनुसार संबंधित स्कूलों में टीकाकरण कराए जाने के संबंध में संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश निर्गत किया जाना सुनिश्चित करें।