देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एच एल एम कॉलेज ग़ाज़ियाबाद में आयोजित हुई अंतर-विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता

 

ग़ाज़ियाबाद/ दिल्ली मेरठ रोड स्थित एच एल एम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरीयम में अंतर विभागीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आज बी॰बी॰ए॰ एवं बी॰सी॰ए॰ विभाग के सभी वर्ग की अलग अलग टीम को मिलाकर 6 टीमों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित हुई।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं एच एल एम कॉलेज के सहायक निदेशक डॉ. धीरज शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ धीरज शर्मा जी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए बताया की प्रतियोगिता में विजयी होने से ज़्यादा प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है।आधी जीत तो भाग लेने मात्र से ही हो जाती है।प्रतियोगिता में बी॰बी॰ए॰ प्रथम वर्ष की टीम विजयी हुई जिसमें सचिन, देवराज, अभिदित्य और निरंजन थे। उपविजयी टीम में बी॰सी॰ए॰के अमन, माही, तरुण और जतिन शामिल रहे। इसके उपरांत निर्णायकों एवं डॉ धीरज शर्मा जी ने पुरस्कार देकर छात्रों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायकों में एच॰एल॰एम॰कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुमनलता, महालक्ष्मी कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी एवं एच॰एल॰एम॰ नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ रचना गुप्ता रही। प्रतियोगिता का सफल आयोजन बी॰सी॰ए॰ विभाग के प्रयास कौशिक एवं बी॰बी॰ए॰ विभाग की नेहा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।अंतिम में महाविद्यालय के सहायक निदेशक डॉ धीरज कुमार शर्मा जी ने सबका धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button