
भदोही। जनपद में स्थित बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए सोमवार को विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में पुलिस द्वारा बैंक से लेकर सड़क पर उतरकर वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान समस्त सीओ व थाना तथा चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आस-पास सघन चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में समस्त सीओ ने अपने सर्किल के थाना क्षेत्र व थाना तथा चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आस-पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नही। शाखा प्रबंधक से इस संबंध में वार्ता की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग किया गया। दौरान चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस सतर्क दृष्टि रख रही है। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के लिए निर्देश दिए गए। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।