मल्हीपुर, श्रावस्ती:- मासूम बालक का शव अरहर के खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के छेदा गांव निवासी मेलेराम के बहनोई लंबू के भाई का गवन संस्कार पड़ोसी जिले बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर लौकी गांव में था। जिसमें शामिल होने के लिए मेलेराम के भाई कमलेश, नेतराम, संतोष पुत्रगण आज्ञाराम गए थे। वहीं घर पर रुके पिता पुत्र में मेलेराम बेगमपुर गांव स्थित सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए थे और मेलेराम का सात वर्षीय पुत्र अरुण कुमार घर के बाहर खेलने चला गया। जो खेलते-खेलते गायब हो गया। तभी वापस आये मेलेराम के खोजबीन करने पर गांव के ही निवासी दीपू पुत्र रूपा व बिट्टा पुत्री रूपा ने बताया कि गांव के दक्षिण राजेश्वरी के अरहर के खेत में अरुण मृत पड़ा है। जिस पर मेलेराम ने पहुंचकर शव की पहचान की और इसकी सूचना हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर अपने दलबल के साथ हरदत्तनगर गिरन्ट थानाध्यक्ष शैल कांत उपाध्याय ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालक का शव अरहर के खेत में मिला है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। मृतक के पिता की तहरीर पर दीपू पुत्र रूपा व बिट्टा पुत्री रूपा के खिलाफ मुकदमा 3/1 एससी/एसटी 238 बीएनएस आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।