सोनभद्र। राबर्टसगंज विकास खंड अंतर्गत न्याय पंचायत चुर्क स्थित प्राथमिक विद्यालय मेहुडी खुर्द परिसर में प्रवेशोत्सव एवं विदाई समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल उपाध्यक्ष एवं राबर्ट्सगंज विकासखंड की अकादमिक रिसोर्स पर्सन आशा भारती ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान पर आधारित विभिन्न प्रकार के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का मनमोह लिया साथ ही देश भक्ति गीत, भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुति देख शिक्षकों की सराहना करने को विवश रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा भारती ने कहा कि, नया सत्र प्रारंभ हो गया है, गांव का कोई भी बच्चा दाखिला से वंचित ना रहे। अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, परिषदीय विद्यालयों में अच्छी पुस्तकालय, दर्जनों प्रकार के खेल सामग्री, इंटरनेट लैपटॉप , टैबलेट , प्रोजेक्टर मशीन, विज्ञान किट , गणित किट , मिनरल वाटर , सौर ऊर्जा आदि सुविधाओं के साथ सुंदर भौतिक परिवेश एवं कायाकल्प युक्त विद्यालय है। शासन स्तर पर आज हर एक बच्चों की रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को घर पर पढ़ा रहे या नहीं पढ़ा रहे फिर भी सभी बच्चों को निपुण बनाने का कार्य परिषदीय शिक्षक कर रहे हैं। कहा कि, अभिभावक और शिक्षक मिलकर अपने बच्चों का भविष्य तय करते हैं।आज परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का दाखिल होना अभिभावकों को गर्व महसूस करा रहा है। उन्होंने कहा कि, छलावा वाले विद्यालयों में नामांकन कराने से बचें और सिर्फ परिषदीय विद्यालयों में दाखिला कराएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एआरपी घनश्याम ने बच्चों की सराहना करते हुए निपुण लक्ष्य पर प्रकाश डाला। कहा कि, सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं। प्रधानाध्यापिका मनोरमा सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बच्चों को मेडल , प्लेट और शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि आशा भारती ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 500 रुपए दे कर पुनः पुरस्कृत किया। इस दौरान सहायक अध्यापिका सहायक अध्यापिका शिखा , सुधा पाठक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभय मालवीय ने किया।