रसूलाबाद नगर पंचायत कस्बे में मेन चौराहा पर लगे एक संकेतक बोर्ड आज एक मोराम भरे ओवर लोड ट्रैक की टक्कर से गिर गया जिससे किसी को कोई हानि नहीं हुई है अगर यही बोर्ड में टक्कर दिन में लगी होती तो सायद बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जब की ये मामला सुबह के लगभग 4 बजे का है एक मोरम से भरा ओवर लोड ट्रैक निकला जैसे ही बह संकेतक बोर्ड के पास पहुंचा अचानक से उसका टायर फट गया और उस बोर्ड में टकराया पलक झपकते ही संकेतक बोर्ड धरा साही होगा उस समाय लोगो का आना जाना कम रहता है इस लिए बहुत बड़ी दुर्घटना हों सकती थी जब की ट्रैक बाला ट्रक लेकर फरार होगया ट्रैक की टक्कर इतनी तेज थीं की एक साथ दोनो खंभे टूट गए नजदीक में खड़ी एक इस्कूटी छतिग्रस्त हो गई लेकिन इसकी भनक लोक निर्माण विभाग को अभी तक नही हुई है क्यों की यहां मामला सुबह का है और अभी तक विभाग उस संकेतक बोर्ड को वहा से नही हटवा पाया जिससे कस्बे में पल पल में जाम जैसी समस्या बनी हुई है लोगो को आने जाने में भी तकलीफ हो रही विभाग ने अभी कोई हल नहीं निकाल पाया। कस्बे में अधिक आबादी होने से मोरम लदे ओवर लोड ट्रैको की बजाए से आयदिन दुर्घटनाएं होती है पर प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है जिससे कस्बे में आयदिन दुर्घटनाएं होती है