देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

भदोही। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा कार्यालय पुरानी तहसील पर निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही द्वारा सेवा कार्यों के अंतर्गत आज नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन यहां किया गया है।  मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का ऑपरेशन महाराजा चेत सिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर में कराया जाएगा। रेड क्रॉस सोसायटी निरंतर सेवा कार्य कर रही है। रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रयास सराहनीय है। डॉक्टर भारतेन्दु द्विवेदी सचिव ने रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी सहित उपस्थित डॉक्टर की टीम एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में 25 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया तथा 140 मरीज के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में डॉक्टर नीलिमा धवन, डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, डॉक्टर पी के सिंह, डॉक्टर स्वप्निल, श्री लालचंद,  कुमारी कंचन एवं घनश्याम ने मरीजों की जांच की। रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवा प्रदान की गई । इस अवसर पर हरेंद्र प्रताप सिंह ने शिविर को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ पी शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,  रेड क्रॉस सदस्य रमेश चंद्र त्रिपाठी, अजीत प्रसाद पांडे, अब्दुल वाहिद अंसारी, अरविंद भट्टाचार्य, अभय श्रीवास्तव, कमल कुमार, सौरभ जायसवाल, डॉ आर एन सिंह, सरफराज आलम, प्रमोद दुबे, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, एन एन पाण्डेय, चेयरमैन डॉ घनश्याम दास गुप्ता, प्रदीप बघेल, विनोद कुमार, उपासना जायसवाल, माबूद खां आदि सदस्य सेवा कार्यों में लग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button