October 30, 2024
4

अमरोहा/गढमुक्तेश्वर
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर दानिश अली ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा 2024 के होने वाला चुनाव संविधान को बचाने दलितों,शोषित,पिछड़ों व मुसलमानों, के सम्मान को बचाने के लिए लड़ा जा रही है ! देश के छात्रों नौजवानों व्यापारी और शोषितों वर्ग के साथ कहीं भी अन्याय हुआ उसे अन्य के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने का काम किया और संसद में उठाने का काम कुंवर दानिश अली ने किया भाजपा सरकार में किसानों नौजवानों व्यापारों पर खुलेआम जुल्म हो रहा है देश के नौजवानो व्यापारियों किसानों शोषितों वर्ग के लोग इस सरकार के खिलाफ सब एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें पूरे देश में दलित शोषित किसानों नौजवानों व्यापारों के जुल्म होता है सबसे पहले दानिश अली ने आवाज उठाने का काम किया, अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में स्थित तीन रेलवे स्टेशनों को सौंदर्यकरण कराया गया नेशनल हाईवे पर ग्रामीण क्षेत्र में जाने के लिए पुलों का निर्माण व रास्तों का निर्माण कराया गया, अमरोहा क्षेत्र के मतदाताओं के सम्मान व उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी गई भाजपा सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए व्यापारियों नौजवानों किसानो व शोषितों वर्ग के उत्थान के लिए और संविधान बचाने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करने की अपील की ओर कहा पूरे देश अमरोहा में गठबंधन प्रत्याशी में भाजपा प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला पूरे देश में गठबंधन के प्रत्याशियों की लहर चल रही है इस लहर में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देंगे,इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान शोएब अली अख्तर मालिक सांसद जनप्रतिनिधि तैयब चौधरी आदि सहित हजारों गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *