जनपद के समग्र विकास के दृष्टिगत समय सीमा में सभी योजनाएं पूर्ण करें अधिकारी: सांसद
सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
बैठक में सांसद के द्वारा जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
भदोही। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता व डीएम गौरांग राठी की उपस्थिति में ज्ञानपुर के खंड विकास कार्यालय सभागार में हुई। सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने पिछली दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों, कार्यवृत्तियों व किए गए अनुपालन से सदन को अगवत कराया। इस दौरान विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा सांसद को अगवत कराते हुए जानकारी दी गई। जिस पर सांसद ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की सारी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लें। बिजली बिल के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली बिल मानक के अनुरूप ही भेजें जाएं। उसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो सुधार कर लिया जाए। सांसद ने समाज कल्याण अधिकारी के ऊपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आश्रम पद्धति कॉलेज बीरमपुर को अविलंब सुचारू रूप से शुरूआत करने के लिए निर्देश दिए। मनरेगा विभाग के द्वारा बताया गया कि मनरेगा 100 दिन के रोजगार के अंतर्गत अब तक 1048 परिवार वालों को 100 दिन का रोजगार दिया गया है। सांसद द्वारा विगत समय में लगाएं गए नवधन व अन्य ग्राम पंचायत चौपालों में विभिन्न शासकीय योजनाओं से आच्छादित होने वाले आएं आवेदन के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि चौपाल में सभी संबंधित अधिकारी उस पर कार्य कर निस्तारण करें। डीएम ने गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मिड डे मील योजना, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान सम्मन निधि योजना आदि के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्याओं को सभी अधिकारी अंगीकृत करके समस्या का निदान कराएं, बैठक में उठाए गए विभिन्न बिंदुओं का समयबद्ध निस्तारण कराए l विभिन्न शिकायतों का संतुष्टिपरक निदान किया जाए। डीएम व सीडीओ ने सांसद को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों व सुझावों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पादन किया जाएगा। सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। उन सड़कों को पुनः जीरोद्धार करें। अभोली ब्लॉक की बाउंड्री को तत्काल निर्माण कराए जाने के संबंध में सांसद ने संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य व रोड के निर्माण कार्य पूर्ण है। उसे 15 फरवरी तक मुख्यमंत्री व मंत्री या किसी भी जनप्रतिनिधि से लोकार्पण करना सुनिश्चित करें l चोरी से महाराजगंज तक रोड के नवीनीकरण के संबंध में संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने 20 फरवरी तक सभी कार्यदाई संस्थाओं को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके ब्लाक प्रमुख औराई विकास मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद, ब्लाक प्रमुख ज्ञानपुर आरती सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्या राजलक्ष्मी जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव, डीसी स्वतः रोजगार श्यामजी, डीडीएजी सभी विभागों के अधीक्षण, अधिशासी अभियंता, बीएसए, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।