देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मोहर्रम पर्व को देखते हुए एसडीओ विधुत एसपी पटेल ने विभाग संग ताजिया, अखाड़ा व दुलदुल मार्ग का किया निरीक्षण

एसडीओ ने जुलूस मार्ग पर लटकते हुए विद्युत तार व जर्जर पोल को ठीक कराने के लिए कर्मचारियों को दिया निर्देश

भदोही। मुहर्रम पर्व को देखते हुए  विधुत विभाग के एसडीओ एसपी पटेल ने गरुवार को विभाग तथा सभासद पति अलाउद्दीन खां अलाउ के साथ ताजिया मार्ग, दुलदुल मार्ग व अखाड़ा मार्ग का निरीक्षण करने निकले। सभासद पति अलाउद्दीन अलाउ खां ने विधुत विभाग के अधिकारियों को ताजिया मार्ग दिखाया।
इस अवसर पर एसडीओ एसपी पटेल ने नगर के जमुंद मोहल्ले से मोहर्रम के आठवीं तारीख को निकलने वाले दुलदुल मार्ग को देखा। इसके बाद उन्होंने अखाड़ा व ताजिया मार्ग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभासद पति अलाउ ने एसडीओ एसपी पटेल को कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही लटकते विद्युत तारों को ठीक करने की गुजारिश की। ताकि मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले दुलदुल, अखाड़ा व ताजिया के जुलूस में कोई दिक्कत न आ सके। जिस पर एसडीओ ने एक दो दिन में सभी समस्याओं का हल करा देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां पर विद्युत तार लटकते दिखाई दे रहे हैं। उसको मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए ठीक कराया जाए। इसके लिए एसडीओ ने उनको निर्देश दिया। इस मौके पर जेई अरशद अंसारी, उदयभान पाल, अरविंद कुमार मौर्य, अकबर अली खां बल्ला, विवेक ठेकेदार, शेरू खां, भुआल, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button