October 23, 2024
20

ललितपुर- जनपद में बढ़ते तापमान के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत जनपद के रेस्टोरेन्ट, अस्पताल/ नर्सिंग होम्स (विशेषकर बच्चों के अस्पताल), मॉल्स, गेमिंग जोन, वैन्क्वेट हाल व भीड़-भाड़ वाले स्थान तथा ऊँचे रिहायशी भवनों (हाईराईज बिल्डिंग एण्ड अपार्टमेन्ट) आदि में फायर ऑडिट, इवैक्युवेशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त क्रम में महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के कुशल निर्देशन में डा0 मतलूब हुसैन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ललितपुर द्वारा फायर सर्विस टीम के साथ जनपद ललितपुर के विभिन्न स्थानों यथा नर्सिंग होम, अस्पताल, रेस्टोरेंट, मैकेनिक सर्विस सेंटर आदि पर अग्निसुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विशेष रूप से फायर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए सुरक्षित पलायन मार्ग (प्रवेश / निकास मार्ग) पर किसी प्रकार का अवरोध न करने तथा उसे साफ अवरोधमुक्त रखने हेतु सुझाव दिये गये, स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबन्धित करने तथा जान माल एवं अग्नि सुरक्षा के उपायों के संबंध में विशेष प्रचार-प्रसार किया गया। मौके पर ही फायर एक्सटिंग्विशर चलाने हेतु प्रशिक्षित भी किया गया, भवन में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत विद्युत उपकरणों/ तारों का इलेक्ट्रिकल ऑडिट कराकर विद्युत लोड के अनुसार उपकरणों/ तारों को अधिष्ठापित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। फायर रिस्क के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान मानक में पाई गयी कमियों के संबंध में संचालको को निर्देशित किया गया। भवन में उपलब्ध अग्निशमन व्यवस्था को सदैव सक्रिय रखने एवं मानक के अनुसार स्थापित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पूर्व से उपलब्ध अग्निशमन व्यवस्था को चेक कर खराब अग्निशमन व्यवस्था को शीघ्र ठीक कराए जाने के। लिए भी निर्देशित किया गया। जिससे किसी प्रकार की अग्नि दुर्घटना न हो, यदि हो भी जाय तो हानि को कम से कमतर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *