देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

महापौर ने पेयजल समस्या के दृष्टिगत खलीफा मण्डी में रिबोर मिनी नलकूप का किया उदघाटन

प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा पेयजल समस्या के दृष्टिगत खलीफा मंडी में रिबोर मिनी नलकूप का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के समय पूर्व पार्षद जिया उवैद व पाषर्द प्रतिनिधि परवेज अंसारी डा0 महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी उमेश चन्द्र अधिशाषी अभियन्ता अजय भास्कर अवर अभियन्ता जलकल व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।उक्त मिनी नलकूप का निर्माण रू0 28000 लाख से किया गया है तथा उक्त से लगभग खलीफा मंडी के सभी निवासी लाभान्वित होगें।इसके अतिरिक्त शाहगंज थाना तिराहे पर बन रहे नाला व रैम्प निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्थानीय पार्षदगणों द्वारा बताया गया कि नाला निर्माण से जलप्लावन की समस्या का निदान हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button