देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

शिवरात्रि महापर्व के दृष्टिगत शिवद्वार में हुई प्रशासनिक बैठक, सुरक्षा व्यवस्था के साथ सफाई व अतिक्रमण हटाने पर हुई चर्चा

सोनभद्र। घोरावल स्थानीय तहसील में स्थित उमा महेश्वर (गुप्त काशी) शिवद्वार धाम में महाशिवरात्रि महापर्व में मेले को दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)सोनभद्र की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुआ जिसमे मंदिर व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुआ। इस अवसर पर  विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकास खंड विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग, पेय जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। क्षेत्रिय गणमान्य लोगों एवं मंदिर समिति के लोगों द्वारा मंदिर से संबंधित व्यवस्था के संबंध में मांग किया गया। रवीद्र कुमार मिश्र (अध्यक्ष) शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति द्वारा प्रशासन से मांग किया गया कि, मंदिर परिसर में स्थित सभी दुकानों को हटवा दिया जाए जिससे दर्शनार्थियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत दुबे द्वारा मेला में समुचित साफ सफाई को लेकर मांग किया गया तथा उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे द्वारा मंदिर के आस पास अतिक्रमण हटवाने का मांग किया गया जिससे मंदिर प्रांगण में पर्याप्त जगह हो सके। सुरेश के द्वारा स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग, पानी ट्रेंकर आदि का मांग किया गया। मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह जी ने मेले को शांति पूर्ण संपन्न होने की अपील की। एसडीएम राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय एवं एस एच ओ कमलेश पाल द्वारा मंदिर पर स्थलीय निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया गया। प्रशासन द्वारा आने वाले शिवरात्रि पर्व पर लोलोगों से आपसी सामंजस्यता, शांति पूर्ण माहौल, सौहार्द बनाकर सेवा भाव करने की अपील किया गया। बैठक में एडीएम नमामि गंगे, एएसपी, एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, नायब तहसीलदार विदित तिवारी, एसएचओ कमलेश पाल, एडीओ पंचायत रामचंद्र, चौकी प्रभारी रामज्ञान यादव, ग्राम विकास अधिकारी जावेद अख्तर, ग्राम प्रधान सियाराम यादव, मंदिर समिति अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, सचिव शिवनारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे, कार्यालय प्रभारी सूर्यकांत दुबे, मंदिर के प्रधान पुजारी सुबास गिरी, कृष्ण कुमार, सुनील, राजबहादुर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button