
भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी औराई व पुलिस बल के साथ सड़क किनारे अस्थाई ठेले व खोमचों व अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के कुशल पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना व चौकी प्रभारियों व पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व फ्लैग मार्च किया जा रहा। पैदल गश्त व फ्लैग मार्च के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों पर पैदल गस्त व फ्लैग मार्च कर आमजन से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक मनाने हेतु अपील गई। इसी क्रम में पैदल गस्त के दौरान एएसपी शुभम अग्रवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी औराई सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा माधोसिंह में पैदल गश्त व फ्लैग मार्च किया। सड़क के किनारे अस्थाई ठेले व खोमचों व अवैध अतिक्रमण को हटवाकर अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।