देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

कुशीनगर में बाढ़ व आपदा के दृष्टिगत मॉकड्रिल द्वारा बचाव के तरीके जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय जनता को बताया

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के तहसील-खड्डा अंतर्गत ग्राम-भैसहा में बाढ़ आपदा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गयां। जिसका उद्देश्य बाढ आपदा प्रबंधन मे सभी विभाग सामंजस्य बनाकर कैसे कार्य करेंगे एक सजीव अभ्यास था। जिसमें राजस्व, पुलिस, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन विभाग आदि विभाग सम्मिलित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ रवि प्रताप राय द्वारा किया गया। पुरी कार्यवाही जिला स्तरीय इन्सीडेन्ट रेस्पान्स टीम का गठन करते हुए इन्सीडेन्ट रेस्पान्स सिस्टम के माध्यम से कियान्वित किया गया।
मॉकड्रिल कार्यक्रम अंतर्गत उप जिलाधिकारी खड्डा द्वारा  वायरलेस के माध्यम से जिला ई०ओ०सी० को अवगत कराया गया कि बडी गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि से ग्राम ग्राम-भैसहाँ के जलमग्न होने वह बचाव की सूचना देते हुए अवगत कराया गया कि 10 व्यक्तियों को पेड़ / छत पर फसें होने की सूचना, एवं 5 व्यक्तियों की डुबने की सूचना प्राप्त हुई। आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है। प्रभारी अधिकारी ई०ओ०सी० में तैनात अधिकारी सूचना रजिस्टर में दर्ज करते हुए रेडियो सेट के माध्यम अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) को सूचना से अवगत कराते हुए सूचित किया गया। प्लानिंग चीफ अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा ऑपरेशन सेक्शन चीफ सी०ओ० खड्डा द्वारा यातायात निरीक्षक को एसडीआरएफ टीम को सडक मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने की सूचना दी गई। प्लानिंग चीफ वी०डी०ओ० खड्डा, के निर्देशानुसार संबंधित विभागाध्यक्ष के पहुंचने व स्टेजिंग एरिया में विभागवार संसाधनों को व्यवस्थित किया गया। लॉजिस्टिक चीफ तहसीलदार खड्डा के निर्देश के क्रम में की राहत शिविर प्रभारी प्रभावित व्यक्तियों को पंजीकृत करते हुए राहत शिविर में ठहराए जाने भोजन पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध कराया गया। ऑपरेशंसन सेक्शन चीफ सीओ खड्डा वायरलेस सेट से कमांडर एस०डी० आर०एफ० को ग्राम-भैसहों के समय नदी के जलस्तर बढने से 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना व 5 व्यक्तियों की डुबने की सूचना प्राप्त हुई। एस०डी०आर०एफ० / अग्निशमन विभाग द्वारा स्थल पर पहुँच कर अन्य विभागों के सहयोग से बचाव एवं राहत कार्य प्रारम्भ किया जाना। ग्राम भैसहा के समीप नदी के जल स्तर बढ़ने से 05 व्यक्तियों को पेड़ छत पर फसें व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया गया। 5 व्यक्तियों को डुबने की सूचना, खोज/बचाव, उव्यक्तियों को एस०डी०आर०एफ० द्वारा बचाव एवं 02 डेड बाडी का खोज बचाव हेतु कार्य प्रारम्भ किया गया। बाढ़ आने की अफवाह फैलना पुलिस बल द्वारा पैनिक स्थिति के रोकथाम का प्रर्दशन भी किया गया। बाढ़ के कारण बिल्डिंग का ढहना एवं घायल व्यक्तियों को बाहर निकालने का संयुक्त अभ्यास किया गया। नाव से वापस आ रहें 7 व्यक्तियों की नाव पलटने से डुबते व्यक्तियों को एस०डी०आर०एफ० द्वारा बचाव एवं राहत कार्य का संयुक्त अभ्यास किया गया। पहले से तैनात स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को चेकअप किया गया व राहत शिविर भेजा गया जो व्यक्ति डूब रहे थे उन्हें सीपीआर दिया गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय ले जाया गया। बाढ़ से प्रभावित व्यक्ति को बाढ राहत केंद्र में बाढ पीडितों का रजिस्ट्रेशन कर खाद्य सामग्री के आवंटन का मॉक ड्रिल किया गया ।
इस अवसर पर वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उपजिलाधिकारी खड्डा मो० जफर, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार कुमार, नायब तहसीलदार खड्डा लक्ष्मी वर्मा, सी०ओ० खड्डा, अग्निशमन अधिकारी अजमत अली, एस०डी०आर०एफ० एस०आइ० निशार अहमद, पंकज तिवारी, टीम, एन०सी०सी० कैडेट एवं आपदा मित्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button