किसान आंदोलनों के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त : जिलाधीश नेहा सिंह

0 minutes, 0 seconds Read

पलवल। जिलाधीश नेहा सिंह ने किसानों व मजदूरों के विभिन्न संगठनों द्वारा दिल्ली कूच मार्च के आह्वान के दृष्टिगत जिला पलवल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना क्षेत्र वाइज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। इन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति 13 फरवरी से लागू होकर आगामी आदेशों तक जारी रहेगी।
इन अधिकारियों को किया ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत शहर थाना पलवल क्षेत्र के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पलवल कैंप थाना क्षेत्र के लिए वाटर सर्विसेज डिविजन पलवल के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ, सदर थाना पलवल क्षेत्र के लिए डीईटीसी आबकारी पलवल अजय सरोहा, गदपुरी थाना पलवल क्षेत्र के लिए पंचायतराज पृथला के उपमंडल अधिकारी पोहप सिंह, थाना होडल क्षेत्र के लिए पब्लिक हैल्थ होडल के उपमंडल अभियंता राजबीर सिंह, थाना क्षेत्र हथीन के लिए बहीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, थाना चांदहट क्षेत्र के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम चांदहट के उपमंडल अधिकारी बिजेंद्र कुमार, बहीन थाना क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग पलवल के एसडीओ लखन सिंह, थाना क्षेत्र उटावड के लिए वाटर सर्विसेज सब डिवीजन पलवल के एसडीओ रियाज अहमद, हसनपुर थाना क्षेत्र के लिए एचवीपीएनएल मीरपुर कौराली के एसएसई देवी सिंह, थाना मुडकटी क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर, धरना स्थल व केएमपी/केजीपी जंक्शन एवं अटोंहा मोड क्षेत्र के लिए पलवल के तहसीलदार प्रेम प्रकाश व पृथला के बीडीपीओ प्रवीण कुमार, जिला सचिवालय क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, केजीपी टोल प्लाजा क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अशोक कुमार, केएमपी टोल प्लाज क्षेत्र के लिए जिला नगर योजनाकार नरेंद्र नैन, करमन टोल प्लाजा क्षेत्र के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम होडल के उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र मेहरा व होडल के बीडीपीओ नरेश कुमार, गदपुरी टोल प्लाजा क्षेत्र के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पलवल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार तथा जिला पलवल में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए जीएम रोडवेज हरियाणा नवनीत सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। एसडीएम पलवल, होडल व हथीन अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *