हाथरस। बाल कल्याण समिति के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में चार विद्यालयों की छात्राएं शामिल हुई। कमल पब्लिक स्कूल, मां सरस्वती विद्यालय, आईएसएम पब्लिक, एमएल लवानिया विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए। सभी छात्राओं ने बहुत ही सावधानी के साथ रंग भरे बाल कल्याण समिति द्वारा उपस्थित प्रतियोगियों को पहले से आकृति के रूप में बनी हुई सीनरी थी उसमें कलर भरना था आईएसएम पब्लिक स्कूल से प्रथम और कमल पब्लिक स्कूल से प्रथम छात्रा रही , द्वितीय और तृतीया के रूप में एम एल लवानियां, ओर माँ सरस्वती विद्यालय से रही। सभी -छात्राओं को बाल कल्याण समिति द्वारा स्कैच कलर भरने के लिए दिए गए तथा सभी छात्रों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद चौधरी द्वारा सभी छात्राओं को बाल कल्याण समिति के कार्यो के बारे में बताया गया और छात्राओं को मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्दारा चलाई जाने बाली योजनाओ के बारे में बताया, कुछ छात्राएं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ लेने वाली छात्राओ ने प्रतियोगिता भाग लिया,एक छात्रा जो मूक बधिर थी उसने भी भाग लिया जो न कह सकती न सुन सकती है बह भी प्रतियोगिता में शामिल रही, प्रतियोगिता के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बबीता अग्रवाल,बाल कल्याण समिति सदस्य अनुपमा शर्मा रही समिति के कार्यालय प्रभारी अतुल कुमार मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।