September 17, 2024
In Shri Ramotsav, devotees were filled with emotion due to the tune of Shehnai and bhajans.

In Shri Ramotsav, devotees were filled with emotion due to the tune of Shehnai and bhajans.

श्री रामोत्सव में शहनाई व भजन की धुन से भक्त हुए भाव विभोर-
वाराणसी, अस्सी-लंका रोड स्थित होटल किंग्स बनारस में अयोध्या में भगवान प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण के पुनीत अवसर पर श्रीरामोत्सव व भजन संध्या का आयोजन सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक संस्था रसवर्षा संस्थान, दिशा सोसाइटी, नव निर्माण सेवा ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद व ओंकार नाथ सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्र कवि प्रो0 ओम पाल सिंह ‘निडर’, विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योग पति दीनानाथ झुंझुंवाला, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो0 अरविंद जोशी व नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर दीपक अस्थाना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय हास्य कवि कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष अजीत पांडये बाबुल, नूतन सिंह, काली शंकर उपाध्याय व सुमन शर्मा ने पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित महेंद्र प्रसन्ना व उनके साथियों द्वारा की गई। उनके गुरु पंडित राजेंद्र प्रसन्ना उसी दिन अयोध्या में शहनाई की धुन में लोगो को राममय कर दिया। उसके बाद नन्हें-मुन्ने बाल कलाकार राम कृष्ण, राधे कृष्ण व राधा कृष्ण तथा विदुषी वर्मा कई भजन प्रस्तुत किए। जिससे पूरा सभागार राममय हो गया। इसके बाद साहित्यकार व कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी द्वारा लिखित पुस्तक ‘कृतित्व व व्यक्तित्व’ का लोकार्पण उपस्थित विशिष्टजनों द्वारा किया गया। इसके बाद प्रमुख समाजसेवी,साहित्यकार उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के 91वे अवतरण दिवस पर 21 संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज मे अपना अनुकरणीय योगदान देने वाले विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनमे प्रमुख रूप से डॉ पूजा गुप्ता, डॉ आशुतोष मिश्रा, विवेक जैन, डॉ पल्लवी मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक साध्वी प्रिया किशोरी, वैदेही सिंह, अपर्णा सिंह, डॉ प्रवीण तिवारी, डॉ दशरथ पवार, नीरजा त्रिपाठी, बबलू बिंद, वास्तुविद अंकिता सर्राफ, अंजलि अग्रवाल, सुमन शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा तथा अंत मे धन्यवाद ज्ञापन कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नीरज गुप्ता, रंजीत राजपाल, आशीष मोदनवाल, संजय कुमार, शुभम वर्मा, राहुल, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, प्रवीण श्रीवास्तव, सुमित जालान, विनोद कुमार, डॉ आनंद कुमार मौर्या, राणा शेरू सिंह, रमेश चन्द्र पांडये, इंद्रदेव सिंह, ओम प्रकाश पांडये, प्रकाश आचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *