हाथरस। न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आर. बी.एस. पब्लिक स्कूल रूपनगर कॉलोनी करबला रोड हाथरस मे किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देव चौधरी (देवा पहलवान) गेम्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष भाजपा ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। एवं अतिथि के रूप में लाला नगला चौकी इंचार्ज जंग जीत सिंह, निर्णायक के रूप में प्रथम निर्णायक संकल्प उपाध्याय द्वितीय निर्णायक शिप्रा शर्मा तृतीय निर्णायक कृष्णा गुप्ता और सभी का समिति के पदाधिकारीगणों द्वारा माल्यार्पण, पटका पहनाकर और राधा कृष्ण का छवि चित्र भेंट कर सम्मान किया। जिसमें सीनियर वर्ग से प्रथम ज्योति वर्मा आर.डी.डिग्री कॉलेज, द्वितीय साक्षी जे.पी. महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान पर कृष्ण राणा महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज रही। वही जूनियर वर्ग से प्रथम परी पचौरी सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल, द्वितीय देव पंडित आर.बी.एस पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान काव्या अग्रवाल सेंट जॉन’एस पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक पौरूष, राष्ट्रीय महासचिव पवन सारस्वत, जिलाध्यक्ष रन सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष मनीष उपाध्याय , जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार , जिला महासचिव राज कुमार डायरेक्टर आर.बी.एस पब्लिक स्कूल हाथरस,जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल वार्ष्णेय, जिला संरक्षक सुरेन्द्र सिंह पौरूष, जिला सचिव राकेश सिंह राघव,जिला सचिव ओमवीर सिंह, भोला, मोहनलाल दुबे, मनीष कुमार, किशोर शर्मा एडवोकेट,प्रशान्त शर्मा, प्रियांशी पौरूष, अन्नू चौहान, डॉली भारद्वाज , योगेश शर्मा रतन सिंह चौधरी क्षेत्र पंचायत, लखन शर्मा, गोपाल शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की आगे भविष्य में इसी प्रकार के ऐसे कार्य करने की इच्छा प्रकट की। अन्त में संचालनकर्ता जिला अध्यक्ष द्वारा एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा सभी का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम समारोह धूमधाम से रहा और सभी का पूर्ण सहयोग रहा।