वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पनियरा में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऑफिस व दो कमरों का ताला तोड़कर बीते दो दिनों पूर्व अज्ञात चोरों ने नकदी सहित पंखा व टुल्लू पर हाथ साफ कर दिया था जिसकी खबर दैनिक पहल टुडे समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो महकमो में हड़कम्प मच गया और स्थानीय प्रशासन नींद से जाग उठा जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया की वर्तमान सहित पूर्व की तीन चोरियों की जानकारी हुई है जल्द ही सिविल ड्रेस में टीम गठित कर निगरानी के लिए लगाया जायेगा और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जल्द ही पूर्व सहित वर्तमान के चोरियों का खुलासा कर दिया जायेगा।ज्ञात हो कि दो दिनों पूर्व गुरुवार को प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार पाठक व अन्य अध्यापक व छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुँची तो देखा कि आफिस का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और आलमारी को भी तोड़ने के बाद अंदर के लाकर में रखे लगभग पाँच हजार रुपये व अलग अलग दो कमरों के ताला को तोड़कर उसमे से दो सिलिग फैन व एक आरओ टुल्लू पर हाथ साफ कर दिया था।जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार पाठक ने विद्यालय में हुए चोरी की लिखित सूचना राजातालाब पुलिस को देकर कार्यवाही की माँग किया था लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस के पकड़ से चोर कोषों दूर है।वही पनियरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार पांडेय का कहना रहा की पुलिस के गस्त न करने के कारण आए दिन विद्यालय में चोरी की घटनाएं हो रही है इतना ही नहीं इसके पहले भी प्राथमिक विद्यालय में तीन बार चोरी हो चुकी है जिसमें एलईडी टीवी, सोलर पैनल बैटरी को भी चोरों ने पार कर दिया था जिसके बाद राजातालाब पुलिस को लिखित सूचना भी दी गई थी लेकिन आज तक किसी भी चोरी की खुलासा राजातालाब पुलिस नहीं कर सकी विद्यालय में लगातार हो रहे चोरी से अध्यापक सहित ग्रामीणों में पुलिस के प्रति तीव्र आक्रोश ब्याप्त है,वही प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी बताया था कि जिस विद्यालय में चोरी हुई है उसी परिसर में रेमेन्यू पावर एनजीओ के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक चौकीदार को भी रखा गया है जिसका नाम पुष्कर है उसके रहने के बाद भी चोरी की घटना होना कही न कही संदिग्ध के घेरे में आ रही है।*