बड़हलगंज, गोरखपुर। क्षेत्र में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ हुआ। विसर्जन के लिए निकली भक्तों की टोली अबीर-गुलाल के साथ नाचते-गाते और जयकारें लगाती रही। इस दौरान प्रशासन काफी सक्रिय रहा।
कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मूर्तियां सरयू के घाटों रामकवल शाही घाट, कानूनगो घाट, पटनाघाट, मदरहा आदि पर विसर्जित की गई। विसर्जन के लिए मूर्तियां गाजे-बाजे के साथ निकली। जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सरयू नदी में विसर्जित की गई। इस दौरान लोग ध्वनिविस्तारक यंत्रों पर बज रहे भक्ति गीतों व ढोल-तासों के आवाज पर थिरकते रहे। जुलूस के दौरान प्रतिमाओं की जगह-जगह आरती और प्रसाद वितरण किया गया। वैसे कस्बे में स्थापित अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की रात को ही हुआ। थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, चौकी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय, प्रितेश तिवारी, केके सिंह आदि घाटों पर जमे रहे।