कांधला।कस्बे में लगे अवैध एडवर्टाइजिंग पोल अतिक्रमण फैलाने के साथ हादसों को न्यौता दे रहे हैं। उधर इस प्रकरण में पालिका प्रशासन शिकायत के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। कस्बा कांधला में रेलवे रोड, दिल्ली सहारनपुर अड्डे, कैराना बाई पास रोड, कैराना बस स्टैंड पर दर्जन भर से अधिक एडवर्टाइजिंग संबंधित पोल लगे हुए हैं । इन पोल की पालिका प्रशासन से भाजपा सभासद यशु सैनी सहित अन्य कस्बे के लोगों ने शिकायत करते हुए एडवर्टाइजिंग पोल हटवाने की मांग की थी। लेकिन पालिका प्रशासन शिकायत के बाद भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। कस्बेवासी इलियास,राजैश कुमार, संजय, जोनी,राशीद, वसीम ने बताया कि ये पोल कस्बे के चारों ओर अवैध रुप से लगाये गए हैं। जो अतिक्रमण के साथ ही हादसों को न्यौता दे रहे हैं। पालिका प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। अवैध पोल रास्तों पर खड़े हैं। इसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पालिकाकर्मी इस प्रकरण को एक दूसरे पर डालते नजर आते है। कस्बे के लोगों के अनुसार पालिका प्रशासन शिकायत के बाद भी इस पोल को नहीं हटा रहा है।शायद पालिका प्रशासन किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है। जब इस विषय में पालिका प्रशासन से जानकारी की गई तो पालिका कर्मी गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए। क्या कहते हैं अधिकारी पूर्व में पांच एडवर्टाइजिंग पोल का टेक्स जमा कराया गया था। अगर कस्बे में पांच पोल से अधिक पोल लगें हैं तो अवैध है उन पर कार्रवाई की जाएगी।सुरेश कुमार अधिकाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद कांधला ।
ठेकेदार द्वारा पांच पोलों का टेक्स जमा कराया गया था बोर्ड मिटिग में प्रस्ताव पास होना है जिसकी प्रक्रिया चली हुई है अगर कस्बे में पांच पोलों से अधिक लगे हुए हैं तो वह अवैध है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम