गढमुक्तेश्वर/ थाना सिंभावली क्षेत्र के गांवों से निकाल कर जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में सैकड़ो डंपर हाईवो से मिट्टी डाली जा रही है! जिससे किसानों की आम की फसल, धान गन्ना व अन्य फसल खराब होने के कगार पर हैं भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य के नेतृत्व में डंपरों को रोककर मनको के अनुसार कार्य करने के लिए धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन व गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार से मांग करते हुए कहा गांव बिरसिंहपुर खयया दतियाना व अन्य गांव के किसानों की फसल धूल उड़ाने से बेकार हो चुकी है जिसका मुआवजा दिया जाए और डंपरों को सड़क के माध्यम से गंगा एक्सप्रेसवे पर ले जाया जाए गंगा एक्सप्रेस वे अधिकारियों ने किसानों की हो रही बर्बादी कि और अन्देखी की शासन प्रशासन के अधिकारियों को घेराव कर आंदोलन किया जाएगा वही गंगा एक्सप्रेस के हाईवे से रजवाहा टूटने से किसान की फसल की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है प्रशासन के अधिकारी रजवाहे जल्दी ठीक कराएं इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर रामपाल सिंह मोनटी चौधरी नीरज अग्रवाल नाजिम चौधरी तेजपाल सिंह जाटव साजिद चौधरी जयंत अंसारी अरशद खान आदिल शफीक शकील आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे!